चुनाव आए तो मीरगंज के विधायक को आई विकास की याद, लगाई दावों की झड़ी

मीरगंज, बरेली। अब जब विधानसभा चुनाव मे एक साल से भी कम का वक्त बचा है तो विरोधियों के मंसूबों को धूल चटाने के लिये क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने एक बार फिर मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास की हवा तेजी से बहाने का दांव चल दिया है। विधायक ने पुलों, सड़कों के निर्माण समेत 50 से भी ज्यादा विकास कार्य अविलंब कराए जाने की शासन स्तर पर पैरवी की है। भाजपा विधायक डॉ. वर्मा ने नियम 51 के अंतर्गत उप्र विधानसभा के सचिव को पत्र भेजकर फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज बस अड्डे के लिए धन अवमुक्त कराकर जनहित में निर्माण तत्काल शुरू कराने का शासन व विभाग से आग्रह किया है। साथ ही सरकार से वक्तव्य की मांग भी की है। नियम 301 के तहत राजकीय महिला पालीटेक्निक सीबीगंज की क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल और टूटी सड़क बनवाने की मांग भी विधानसभा में उठाई है। सुपीरियर डिस्टिलरी का विषाक्त अपशिष्ट और गंदा-जहरीला पानी पूरे सीबीगंज में बहने से मनुष्यों-पशुओं में संक्रामक बीमारियां फैलने की समस्या को नियम 51 के तहत उठाते हुए शासन से वक्तव्य की मांग की है। मिर्जापुर चौराहे से शाही तक सड़क का पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण कराने और शाही बहगुल पुल की सुरक्षा दीवार बनवाने पर भी जोर दिया है। विधायक डॉ. वर्मा ने मीरगंज में बहादुरपुर से खानपुर-नरेली तक रोड का डामरीकरण कराने, ढकिया डाम पर पुल बनवाने, टिटोली-सोरहा रोड का पुनर्निर्माण कराने, परेवा मोहम्मद अली में नाले पर पुलिया बनवाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव रखा है। इसके डिप्टी सीएम व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के अंतर्गत हरदोई-श्यामपुर, कुल्छा-गौंटिया, रास-मोहनपुर, बल्ली-हसनपुर, बल्ली-मलूकपुर, धनेटा रोड-बफरी बुजुर्ग, धनेटा रोड-बीथम नौगवां-बहादुरपुर, पड़री खालसा-कैथोला बेनीराम, औंध-बकैनिया चंपतपुर, पिथुपुरा-गौंतारा-माधोपुर पुल, खिरका-कांवड़िया मंदिर, सिंगरा-गुलड़िया, दोंद गौंटिया, मनकरा से रामपुर सीमा तक संपर्क मार्गों का निर्माण प्राथमिकता से कराने का आग्रह किया है। विधायक ने पैगानगरी में तालाबों की सुरक्षा दीवार, धर्मपुरा-कबरा नगरिया के बीच किच्छा नदी पर पुल निर्माण, गुगई, सिंधौली, मसीहाबाद में होम्योपैथिक डिस्पेंसरियों के नवीन भवन निर्माण, फिरोजपुर, थानपुर, वसावनपुर, जौनेर, नरखेड़ा, को नदी कटान से बचाने के लिए पत्थरों की पिचिंग बनवाने, पैगानगरी-परौरा और परौरा से अनुबिस कालेज हाईवे, कल्छा से शाही तक सड़कों का निर्माण, दाढ़ा-शाहपुर, पंथरा-अमौर, पंथरा-पंथरिया मार्गों का डामरीकरण कराने, हुरहुरी-गोरा मार्ग पर बहरोली में बाईपास बनवाने और बंशीपुर-परचई के बीच भाखड़ा नदी पर पुल निर्माण का भी प्रस्ताव किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *