बरेली। चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ असलहों से लैस होकर प्रधान के जेठ के घर मे घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट करके उनके ऊपर फायरिंग की गई। इस मामले में पूर्व प्रधान समेत 20 के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपको बता दें कि थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव पुरनापुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रधानी के चुनाव मे पूर्व प्रधान धनपाल सिंह उनके छोटे भाई संजीव पटेल की पत्नी प्रभा देवी से हार गया। इसको लेकर वह रंजिश मानने लगा है। इसके चलते ही करीब 15 दिन पहले खेत से लौटते समय उसके पक्ष के अर्पित, देशराज, बलवंत, जसवंत सिंह राना आदि ने उन्हें रास्ते मे रोककर मारपीट की थी। उन्होंने पुलिस बुलाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद आरोपी उनसे रंजिश मानकर बैठे थे। बुधवार की शाम को वह अपने घर के सामने चौपाल पर बैठे थे तो आरोपी पक्ष के कुछ लोग कार से आए और उनके सामने तमंचे से फायरिंग कर शोर मचाते हुए चले गए। इसके बाद वह अपने घर मे चले गए। मगर कुछ देर बाद ही पूर्व प्रधान धनपाल सिंह, उसका भाई यशपाल सिंह, पिता छदम्मी लाल और उसके पक्ष के जितेंद्र, देशराज, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह राना, अर्पित, सूरजपाल, लोटन सिंह, राजेश, जितेंद्र, चंद्रप्रकाश, रंजीत सिंह, राजेश, सत्येंद्र, ब्रजेश, सतीश, अमन और अमित असलहों से लैस होकर उनके घर मे घुस आए। आरोपियों ने उन्हें घेरकर मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। इस मामले मे गुरुवार को उन्होंने थाना बिथरी चैनपुर मे तहरीर दी तो पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव