बरेली। बरेली कालेज मे मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्राचार्य को तलाश रहे दो भाइयों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ अभद्रता की। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। मौके से बड़ा भाई भागने लगा तो महाविद्यालय के स्टाफ ने उसे पकड़कर चीफ प्रॉक्टर कार्यालय लेकर पहुंचे। मौके पर पहुंचे प्राचार्य ने पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दोनों को महाविद्यालय से डिबार करने के निर्देश दिए। चीफ प्रॉक्टर ने बारादरी पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है। मुंशीनगर निवासी हिमांशु बरेली कॉलेज मे बीएससी तृतीय सेमेस्टर व छोटा भाई केशव बीएससी प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। छोटे भाई की मंगलवार को परीक्षा थी जबकि बड़ा भाई अपने मेजर विषय मे संशोधन कराने के लिए महाविद्यालय पहुंचा था। छोटे भाई का पेपर छूटने के बाद दोनों भाई प्राचार्य कक्ष पहुंचे जहां वह उन्हें तलाशते हुए नये परीक्षा भवन तक पहुंच गए। जहां एलएलबी, एलएलएम की परीक्षा हो रही थी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने दोनों छात्रों को रोक जानकारी की तो दोनों आक्रोशित होकर प्राचार्य के लिए अपशब्द बोलने लगे। सदस्यों ने उन्हें डांटकर जाने को कहा तो अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने लगे। बोर्ड के सदस्यों ने दोनों को पकड़ा तो धक्का-मुक्की करने लगे। जिसमें प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य का चश्मा टूटने के साथ वह गिर भी गए। जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई। इसी बीच बड़ा भाई गाली गलौज करके मौके से भागने लगा। जिसे कर्मचारियों ने पकड़ लिया। चीफ प्रॉक्टोरियल कार्यालय मे प्राचार्य व पुलिस के सामने भी दोनों ने अभद्रता की। इस पर प्राचार्य ने दोनों को डिबार करने के साथ ही पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा। वही महाविद्यालय पहुंचे पिता ने सभी से माफी मांगी। वही दोनों छात्रों द्वारा एलएलबी की परीक्षा मे नकल कराने की भी अफवाह महाविद्यालय मे फैल गई। दरअसल जिस जगह पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ उनकी कहासुनी हुई वहां पर कांस्टीट्यूशनल लॉ का गैस पेपर पड़ा था। जिसे कुछ लोगों ने छात्राओं का बताते हुए नकल कराने का प्रयास करने की अफवाह फैला दी। मामले मे चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ अभद्रता करने व प्राचार्य के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने पर दोनों छात्रों को पुलिस के सुपुर्द किया है।।
बरेली से कपिल यादव
