नवाबगंज, बरेली। नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार ने चीफ इंजीनियर तारिक मतीन से मिलकर उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से अवगत कराकर उन्हें दूर कराने के लिए पत्र सौंपा। विधायक केसर सिंह गंगवार ने बताया की नवाबगंज विधानसभा के कई गांवों में बिजली की समस्याएं हैं। उनके पास लोग समस्याएं लेकर पहुंचे तो हर किसी की समस्या को उन्होंने नोट कर लिया था। जिसमें कई जगह ट्रांसफार्मर लगवाने की जरूरत भी सामने आई है। इस बावत उन्होंने चीफ इंजीनियर तारिक मतीन को पत्र देकर सभी समस्याओं से अवगत करा दिया है। चीफ इंजीनियर ने भी एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव