शेरकोट/बिजनौर- मोहोल्ला सराय शेरकोट बस्ती से सटे तालाब के पास चीते ने बोला घोड़ी पर हमला। गुरुवार प्रातः भंवर के टाइम एक आवारा घोड़ी पर चीते ने हमला बोल कर उसे अपना निवाला बना लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योहारा जंगल क्षेत्र में तीन शावक वन विभाग द्वारा उठाए जाने से उनकी मादा चीता नरभक्षी की तरह इधर उधर अपना शिकार ढूंढ रही है जिसका निवाला गुरुवार सुबह सवेरे एक घोड़ी बन गई घोड़ी का शव वही तालाब के किनारे पड़ा हुआ था कि चीता फिर अपने शिकार की तलाश में तालाब के पास देखा गया है कुछ महिलाएं जंगल की ओर से चारा लेकर वापस घर लौट रही थी कि उनकी नजर अचानक चीते पर पड़ी और औरतें अपनी जान बचाकर वहां से भागी और चीते की सूचना अपने परिजनों के साथ साथ मोहल्ले वासियों को दी वन विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जिस प्रकार स्योहारा जंगल क्षेत्र से जुड़ा मोहल्ला सराय का जंगल खो नदी का पठार चीते के लिए कोई दूर नहीं है वह चीता अपने बच्चों के लिए बिलबिला रहा है वह कभी भी खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला बोल सकता हैे चीते के ख़ौफ़ दिख रहा है और महौल्ले वाले भयभीत है वन विभाग को जल्द से जल्द इस चीते से किसानों की सुरक्षा हेतु कुछ उपाय करना चाहिए
– शेरकोट से अमित कुमार रवि