बरेली – अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत के तत्वावधान में चल रही क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत चित्रकला एवं नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर 2023 को संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय में किया गया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में आलोक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कु संजना द्वितीय और प्रीती कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं। नृत्य कला प्रतियोगिता में कुअंशिका ,शिफा ,सुप्रिया, अनमता, रोशनी और प्रीति कश्यप की टीम विजयी रही ।
विजयी छात्र /छात्राओं को प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवन्त सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर डाॅ प्रभाकर शर्मा ,निरूपमा अग्रवाल, डाॅ अखिलेश गुप्ता , प्रवीन कुमार शर्मा जिला इको क्लब प्रभारी,श्रवण कुमार, शिवी अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।
– बरेली से पी के शर्मा