रुड़की/हरिद्वार- आज सुबह करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति टिंकू पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम सुनहरा कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार जो कि मानसिक रूप से बीमार था, ने चिकन सेंटर से चाकू उठाकर स्वयं अपने हाथ से पेट में चाकू मार लिया। घायल को तत्काल अस्पताल भिजवा दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। गंगनहर कोतवाल राजेश साह के मुताबिक टिंकू सावित्री गैस एजेंसी मैं लेबर का काम करता है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट