चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर दो समुदायो मे हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

बरेली। गुरुवार की शाम को चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर दो समुयाद के लोग आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। किसी तरह की हिंसा को होने से पहले ही रोक लिया। जानकारी के मुताबिक बरेली के प्रेमनगर मे एचडीएफसी बैंक के सामने चिकन की दुकान थी। किसी ने प्रशासन को शिकायत कर दी कि चिकन की दुकान के बाहर चबुतरे का अतिक्रमण किया गया है। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम चबूतरा तोड़ने पहुंच गई। नगर निगम टीम के जाने के बाद दो समुदाय को लोग आमने सामने आ गए। आरोप है कि दुकान मालिक ने 17-18 युवकों के साथ चाकू समेत अन्य हथियार लेकर दवा व्यापारी समेत तीन अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इसमे दवा व्यापारी घायल हो गया। इससे वहां दहशत फैल गई। लोग हथियारबंद युवकों को देख दुकानें बंद करने लगे। भीड़ एकत्र हो गई तो हमलावर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक अंकित भाटिया भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री यतिन भाटिया का रिश्तेदार है।इसके अलावा अंकित भाटिया स्वयं भी किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष है। दरअसल बरेली के प्रेमनगर के गुरु नानक चिल्ड्रेन हास्पिटल के पास बुधवार को नगर निगम की टीम ने अलकरीम बिरयानी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटा दिया। बिरयानी संचालक का आरोप है कि टीम ने अंकित भाटिया के इशारे पर यह कार्रवाई की। इसी के बाद विवाद बढ़ गया। टीम निकली ही थी कि आरोपितों ने अंकित पर हमला कर दिया। थोड़ी ही दूर पर वह मेडिकल स्टोर चलाते है। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। शाम पांच बजे दोनों तरफ से जोरदार पत्थरबाजी होने लगी। दो संप्रदायों का मामला होने के चलते पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है। सूचना पाते ही एसएसपी और एसपी सिटी समेत कई दर्जन थानों की फोर्स और एसएचओ मौके पर पहुंच गए। एडीएम और एसएसपी मौके पर पहले से मौजूद हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया है। आला अधिकारी लगातार लोगों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए विवाद थम गया है। लोग अपने-अपने घरों में चले गए है। दूसरी तरफ पुलिस मामला दर्ज कर इस घटना के मुख्य आरोपी को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। अल हमद चिकन बिरयानी वाले की भी तलाश जारी है जिसकी दुकान को लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ। बहरहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *