बरेली। चालान से बचने के लिए कार चालक ने अपने वाहन का नंबर बदल दिया लेकिन पुलिस जांच मे उसकी चालाकी पकड़ी गई। चालक तो फरार हो गया। नंबर प्लेट मे सी अक्षर को ओ बनाकर टैक्सी चलाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि थाना बारादरी के एसआई राम रतन सिंह शनिवार को सेटेलाइट पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पीलीभीत की तरफ से आ रही ईको कार को रोका गया। जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा नंबर संदिग्ध लिखा था। कार पर यूपी 25 ओटी 6642 नंबर लिखा था। पुलिस ने कार को रोका तो चालक भीड़ मे भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने नंबर प्लेट की जांच की तो पता चला असली रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 सीटी 6642 है। इसके सी अक्षर को पेंट लगाकर ओ बना दिया गया है। उस नंबर से किसी और कंपनी की कार रजिस्टर्ड है। धोखाधड़ी का पता चलने पर कार मालिक के बारे मे पता किया गया। पुलिस ने जखीरा निवासी सैय्यद जुल्फकार अली के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस कार को भी सीज कर दिया है। माना जा रहा है कि चालान से बचने के लिए यह खेल किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव