भमोरा, बरेली। रोडवेज बस के चालक की लापरवाही से बस सड़क से उतरकर रोड किनारे खाई में उतर गई और बिजली पोल से टकराकर रुक गई। बिजली का पोल टूटकर बस पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बरेली से आगरा जा रही रोडवेज की बस के साथ यह हादसा हुआ है। यात्रियों ने बताया कि रोडवेज बस चालक कन्हैया सिंह निवासी नरौरा एटा, बस को तेजी से चला रहे थे। इससे सिरोही गांव के समीप दूसरे वहान को ओवरटेक करते समय बस पर नियंत्रण खो बैठे। इससे बस रोड किनारे खाई में उतर गई और आगे बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। जिस समय बस पोल से टकराई उस समय बिजली सप्लाई नहीं आ रही थी। यदि सप्लाई आती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घनी बस्ती के सामने हुए इस हादसे से स्थानीय निवासी राजू के घर के सामने बंधी बकरी बस की चपेट मे आने से घायल हो गई। हल्का दरोगा श्याम सिंह ने बताया कि बस व ड्राइवर को कब्ज मे लिया है। किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।।
बरेली से कपिल यादव