बरेली। जनपद बरेली मे भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आईटीआई के अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को टेबलेट देने के नाम पर चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की है। शासन की ओर से यह टेबलेट निशुल्क दिया जाना था। आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता मूल रुप से मऊ जनपद का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइंस से की गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल के अनुसार स्वाले नगर निवासी छात्र यतेंद्र पाल ने शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया था कि शासन की ओर से टैबलेट वितरित किए जा रहे है। यह टैबलेट उन्हें भी दिया जाना था लेकिन अनुदेशक की ओर से टैबलेट के नाम पर चार हजार रुपये की मांग की गई है। इसके लिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस उपाधीक्षक ने अनुदेशक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए टीम को मौके पर भेजा। शुक्रवार को पीड़ित ने जैसे ही अनुदेशक को आईटीआई की लैब मे चार हजार रुपये की रिश्वत दी। एंटी करप्शन की टीम ने अनुदेश को पकड़ लिया। इस दौरान अनुदेशक ने टीम का विरोध किया लेकिन सख्ती के आगे उसकी नही चली। टीम की ओर से अनुदेशक के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव