चार से पांच जाब कार्ड पर एक व्यक्ति कर रहा है मनरेगा मजदूरी:अधिकारी नही रहे अधिकारी

*6 वर्ष पहले मृतक के नाम पर पीएम आवास का कर लिया गया भुगतान

सन्त कबीर नगर – ( सांथा ) विकास खण्ड सांथा भले ही सी बी आई जांच के जद मे है लेकिन ब्लाक अधिकारियो को कुछ फर्क पड़ता दिखायी नही दे रहा है उदासीनता की उनकी कार्यशैली उसी प्रकार बरकरार है जिस प्रकार से सी बी आई की जांच शुरू हो गयी । यही वह कारण है जिसके चलते ग्राम पंचायत गहबा मे एक मनरेगा मजदूर के नाम चार से पांच जाब कार्ड बने हुए है । यह कारगुजारी तब सामने आयी जब पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही की जिम्मेदारी नीति के अनुपालन मे सोशल आडिट टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया । यही नही सोशल आडिट टीम द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) मे भी जालसाज तरीके से छै वर्ष पूर्व देहावसान हुए राम मिलन पुत्र अलगू के नाम से 2018 / 2019 मे आवास लाभ उठाते हुए एक दूसरे व्यक्ति के बैक एकाउंट से तीन किश्तो मे प्राप्त होने वाला धनराशि आहरित कर लिया गया है । वही ग्राम पंचायत प्रतापपुर मे भी मनरेगा जाब कार्ड मे फरेब का रास्ता अख्तियार करते हुए एक मनरेगा मजदूर के नाम दो – दो जाब कार्ड बनाने का काम किया गया है । ऐसे मे यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी अब अधिकारी नही रहे या फिर कोई ऐसी गोपनीय नियम कानून उनके हाथ बांध दिये है ?
बहरहाल मनरेगा जाब कार्ड मे धांधलेबाजी का खेल जारी है ।

– केके मिश्रा जर्नलिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *