चार माह की अवधि का प्रशिक्षण के लिए 20 तक करें आवेदन

बरेली। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में तकनीकी कुशलता बढ़ाने हेतु एक सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण की यह योजना सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रशिक्षण चार माह की अवधि का प्रशिक्षण सत्र चलाया जाना प्रस्तावित है कुल 37 प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें पुरूष अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल नर्सिंस, इलैक्ट्रीशियन एवं महिलाओं के लिए टेलरिंग, मेडिकल नर्सिंस में चयन उपरान्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों के चयन के सम्बन्ध में 30 प्रतिशत महिलाओं एवं 4 प्रतिशत दिव्यांगजनों का चयन किया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल एवं उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदक को आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आईएफएससी कोड), दिव्यांग प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, एक फोटो, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर आदि प्रपत्र होना अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां आंनलाइन आवेदन पत्र diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदक जनपद का बरेली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2021 है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *