शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में चार बर्षीय बच्ची की हत्या करने और उसकी बड़ी बहन को घायल करने वाले अरोपित को पुलिस और एसओजी की टीम गिरफ्तार कर लिया है पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बुधवार अपरान्ह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कांट क्षेत्र के गांव भानपुर में बीते सोमवार को एक चार वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई थी। जबकि उसकी सात बर्षीय चचेरी बहन घायल अवस्था में एक खेत से बरामद हुई थी पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार, छानबीन के दौरान पता चला कि चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी अनिल उर्फ चमेली कंजड़ घटना वाले दिन गांव में शहद निकलने गया था। घटना में संलिप्त सामने आने पर पुलिस व एसओजी टीम ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। अरोपित की निशानदेही पर पुलिस नर हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की खंती, उसका बेंट, खून से सने कपड़े, साइकिल और बिस्कुट के पैकेट बरामद कर लिए है श्री पांडेय में बताया कि अनिल ने बच्चियों को नहाते हुए देख लिया। जिसके बाद उसकी कामवासना जागृत हो। अनिल ने बच्चियों को बिस्कट का लालच देकर साइकल पर बैठा लिया और गांव से कुछ दूर जाकर आठ बर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर उसने खंती से बच्ची के चेहरे बार कर दिया। बच्ची बेहोश हो गई उसने सोचा वो मर गई। वहीं उसकी चार बर्षीय छोटी बहन घटना को देख भाग खड़ी हुई। भेद खुल जाने के डर से उसने उसने चार बर्षीय बच्ची हत्या कर दी और वहां फरार हो गया गौरतलब हो कि दोनो बच्चीया बीते सोमवार की अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे गांव के ही प्रथमिक विद्यालय पर नहाने गई थी। जिसके बाद दोनों बहने नहाते समय अचानक लापता हो थी। खोजबीन के दौरान रात करीब नौ बजे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ही खेत मे चार बर्षीय बच्ची का खून से लथपथ शव पड़ा बरामद हुआ था। वहीं करीब ढेड़ घण्टे बाद उसकी सात बर्षीय चचेरी बहन को अचेत अवस्था मे उसी खेत से बरामद कर लिया गया था।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर