बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षकों को बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार करने और बुनियादी शिक्षा को लेकर बीआरसी परसाखेड़ा पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर बेसिक शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी प्रियांशी सक्सेना ने किया। निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा मे गुणवत्ता बनाए रखने और बुनियादी शिक्षक के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया। बीईओ कुमारी प्रियांशी सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में बुनियादी शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है जिससे आगे की शिक्षा को प्राप्त करने में उन्हें असुविधा ना हो। एआरपी जनार्दन तिवारी, सौरभ बाजपेई, नरगिस परवीन, हरिओम दत्त आदि प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 50-50 शिक्षकों के दो बैच बनाए गए हैं। इस प्रकार एक बार में 100 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है। इस अवसर पर मनोज शर्मा, प्रद्युमन यादव, अनिल गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव