चार दिवसीय चैती छठ: चौथे दिन अर्ध्य देने के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का किया निर्जला उपवास समाप्त

बिहार/मझौलिया- शुक्रवार के दिन अहले सुबह चनपटिया ,साठी थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी के तट पर श्रद्धालुओं के द्वारा आस्था का पर्व काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।और सुबह में सूर्यदेव को जल चढ़ाने के बाद सम्पन्न हुआ । जिसमें नवयुवक पूजा समिति सतवरिया के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा वहीं 4 दिन के चैती छठ पूजा के महा पर्व का अंतिम रूप उषा और पारणा का दिन होता है। इस दिन सुबह सूर्योदय के समय 1 दिन पूर्व शाम को हुई उपासना की प्रक्रिया को दोहराया जाता है। इसके बाद विधिवत पूजा कर प्रसाद बांट कर छठ पूजा संपन्न हो जाती है। बताते चलें कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह में और कार्तिक माह में चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले छठ पर्व को चैती छठ कहते हैं । वही समाज सेवी पंचायत सिंह पुर सतवरिया वार्ड नंबर 6 निवासी अजय श्रीवास्तव ने बताया की यह चैती छठ पर्व पारिवारिक सुख समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए किया जाता है । इस मौके पर नवयुवक पूजा समिति के कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव ,लालबाबू प्रसाद ,अनिल गुप्ता, राजीव चौबे, सौरव ठाकुर, बिनय राम, आशुतोष श्रीवास्तव, कौशिक श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, कन्हैया श्रीवास्तव, राजा श्रीवास्तव ,राजन शर्मा समेत सैकड़ों बुद्धिजीवी एवं गणमान्य उपस्थित थे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *