बरेली। मंगलवार को तीन दिन से लापता युवक का शव नाले में उतराता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला रेती मे रहने वाले 45 वर्षीय पन्नालाल कश्यप का शव मंगलवार की सुबह मलूकपुर नाले मे मिला। उनके भाई बच्चू सिंह ने बताया कि पन्नालाल मलकपुर नाले के पास एक टाल पर चौकीदारी करते थे। शनिवार शाम वह टाल पर काम करने को निकले और फिर लापता हो गए। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे तो उन लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नही मिला। इसके बाद थाने में सूचना दे दी। मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम नाले की सफाई करने पहुंची तो पन्नालाल का शव उसमे उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजन को बुलाकर शिनाख्त कराई और फिर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई बच्चू सिंह ने बताया कि वह ड्राइवरी व चौकीदारी कर अपने घर का पालन पोषण करते थे। पिछले चार दिनों से घर नही पहुंचे थे और कोई भी उनका सुराग नही लग रहा था। मृतक ने शादी नही किए है।।
बरेली से कपिल यादव