बरेली/मीरगंज। सिरौली रोड चुरई मोड़ से लभेड़ा दुर्गाप्रसाद तक जाने वाली चार किलोमीटर लंबी बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर दियोरिया अब्दुल्लागंज के पूर्व प्रधान पुत्र अफसार खांन ने गुरुवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पीडब्ल्यूडी की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर बिछी बजरी और पत्थर उखड़ रहे हैं। इस सड़क से गुजरने वाले लोग तहसील-सीओ कार्यालय से दर्जनभर गांवो दियोरिया, चंदनखेड़ा, अब्दुल्लागंज, सलामतगंज, अजमतगंज, धंतिया, लभेड़ा दुर्गाप्रसाद, रम्पुरा किसान, सिमरिया, छोटी सिमरिया, मदनापुर, विलायतगंज होते हुए कस्बा सिरौली जाते है। मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर लौटे अफसार खान ने बताया यह रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पूरी उखड़ चुकी है। छोटी–छोटी बजरी पर फिसल कर राहगीर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क से रोजाना स्कूली बच्चे, टुकटुक, साइकिल, मोटरसाइकिल सहित कई छोटे-बड़े वाहन चलते है। दियोरिया के ग्रामीण चम्मू खां ने बताया कि रम्पुरा किसान तक जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है। चुरई मोड़ से रम्पुरा किसान गांव तक इस समय बुरी हालत मे है। रोड़ पर जगह-जगह गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे है।।
बरेली से कपिल यादव