बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने चार किलो ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास एक महिन्द्रा टीयूवी गाड़ी बरामद की हैं। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक स्मैक की कीमत चार करोड़ रुपये है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात इंस्पेक्टर केके वर्मा अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शहर के रहपुरा रोड इमरान बिल्डिंग मैंटेरियल के पास चार पहिया महिन्द्रा टीयूवी गाड़ी पर सवार दो तस्कर स्मैक बेचने दिल्ली जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर केके सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। इसी दौरान दो तस्करों ने पुलिस की कार देखकर अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान चार किलो स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम गुलाम नबी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी गुलडिया थाना थाना मीरगंज जिसके कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम स्मैक तथा दूसरे तस्कर ने अपना नाम आसिम उर्फ असलम खां पुत्र बुंदन खां निवासी शिकारपुर चौधरी थाना इज्जतनगर जिसके कब्जे से 2 किलो 350 ग्राम नमस्मैक बरामद हुई। इसके अलावा दोनों के पास से महिन्द्रा टीयूवी 300 नं0 डीएल 08 सी एआर 9957 बरामद की। पुलिस ने बताया कि दोनों ही युवक पहले भी जेल जा चुके हैं। दोनों तस्कर दूसरे प्रदेश में स्मैक सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने बुधवार को दोनों तस्करों को जेल भेज दिया। एसएसपी शैलेश कृष्ण पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से चार करोड़ रुपए की स्मैक बरामद हुई है दोनों को जेल भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधीश कुमार सिरोही, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव