बरेली। अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ बीडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को बीडीए की टीम ने चार जगहों पर अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया है कि ग्राम करगैना बदायूं रोड पर सतेन्द्र कुमार द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के के सड़क, नाली, चारदीवारी, भूखंडों का चिह्नांकन आदि कर अवैध काॅलोनी का निर्माण और विकास कार्य करा रहे थे।इसी रोड पर गौरी शंकर, जहीर हुसैन, आशीष बंसल आदि चार बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, बाउन्ड्रीवाल, भूखंड का चिह्नांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण व विकास कार्य कराया जा रहा था। महेशपुरा ठाकुरान में डा उमेश प्रजापति द्वारा लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के कालोनी बसाई जा रही थी। इसी तरह नत्थू लाल द्वारा ग्राम चौबारी लाल फाटक जुए की पुलिया के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, बाउन्ड्रीवाल, भूखंडों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम में अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, सहायक अभियंता, रमन कुमार अग्रवाल एवं प्रवर्तन टीम शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव