चार्जिंग के बाद 10 एमवीए के नए ट्रांसफाॅर्मर से सप्लाई शुरू, खुशी की लहर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा मे बने 33/11 सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए लगाया गया 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से शुक्रवार की दोपहर सप्लाई शुरू हो गई। अधिकारी ट्रांसफार्मर पर लोड डालने के दौरान मौके पर मौजूद रहे। वही नया ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ता मे खुशी का माहौल देखने को मिला। शुक्रवार को 33/11 कस्बा मे सब स्टेशन मे लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर पर लोड डालने से पहले उपखंड अधिकारी अंकित द्विवेदी, जेई रमेश गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। गुरुवार को ट्रांसफार्मर को चार्जिंग पर लगाया था। 24 घंटे चार्जिंग के बाद उससे सप्लाई शुरू हो गई। पिछले वर्ष उपभोक्ताओं को गर्मियों में ओवरलोडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर चालू होने के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए तकनीकी टीम के साथ उपकेंद्र के कर्मचारी राकेश माहेश्वरी व आदि स्टाफ मौके पर मौजूद रहे। एसडीओ अंकित द्विवेदी का कहना है कि ओवरलोडिंग ज्यादा थी इसलिए यह 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 10 एमवीए का लगा दिया है। अब सब स्टेशन की क्षमता 15 एमवीए की हो गई है। वही नया ट्रांसफार्मर लग जाने से उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला। उधर व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल मे बताया कि कस्बावासी ओवरलोडिंग की समस्या का दंश काफी समय से झेल रहे थे। लोगो ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आभार जताया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *