चारपहिया वाहन व बाइक की टक्कर से बाइक चालक हुआ बुरी तरह घायल 

*टक्कर मार कर चार पहिया वाहन को चालक लेकर हुआ फरार

*बाइक चालक की स्थित बनी नाजुक  जिलाअस्पताल हुआ रेफर

गोला बाजार/ गोरखपुर -गोला थाना क्षेत्र के गोला उरूवा सड़क मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे  उरूवा से गोला  की तरफ तेज गति से जा रही चार पहिया वाहन ने परनई तिराहे पर बाइक चालक को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया ।और उसकी बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गयी ।बाइक चालक को टक्कर मारकर चार पहिया वाहन चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया ।घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने घायल ब्यक्ति के घर सूचना पर सूचना दिया ।और तत्काल सी एच सी गोला  पर इलाज के लिए पहुचाया।जहां डॉक्टर ने स्थित नाजुक देख प्राथमिक उपचार देकर तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घटना की सूचना परिजन गोला थाने पर भी दे दिए है।

प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम  गोड़सरी निवासी   रघुनंदन प्रसाद  का 40 बर्षीय पुत्र उमाकांत शनिवार को अपनी बाइक लेकर घर से गोला आवश्यक कार्य से जा रहा था ।अभी परनई तिराहे पर पहुचा था कि उरूवा के तरफ  से आ रहा चार पहिया वाहन चालक ने उमाकांत के बाइक पर जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे  उमाकांत बाइक के साथ गिर पड़े और बुरीतरह घायल हो गए ।बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। चार पहिया वाहन चालक अपनी वाहन को लेकर फरार हो गया ।घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने तत्काल घायल युवक के घर सूचना दिया ।परिजन तत्काल आ गए ।और घायल उमाकांत को  इलाज के लिए लेकर सी एच सी गोला पर  पहुचे ।जहाँ डॉक्टर ने स्थित नाजुक देख प्राथमिक उपचार देकर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घटना की सूचना परिजन गोला थाने पर लिखित दे दिया है। सूत्रों का कहना है टक्कर मारने वाली चार पहिया वाहन बोलोरो थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *