चारण समाज का सत्याग्रह आउवा धरणा के शहीदों को श्रद्धांजलि समारोह कल

बाड़मेर / राजस्थान- चारण समाज द्वारा आऊवा सत्याग्रह के शहीदों को शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से श्रद्धांजलि एवं भावांजलि का आयोजन किया जाएगा l सामाजिक कार्यकर्ता देवी सिंह देवल ने बताया कि धरने की बरसी पर समाज के लोगों से मिलकर सत्याग्रह विश्व का सिरमौर धरणा में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम में चलने के लिए कहा गया l

देवल ने बताया कि जोधपुर के महाराजा उदय सिंह के द्वारा चारणों के साथ अत्याचार कर जागीरी जप्त करना व परेशान करने के कारण चारण समाज के लोगों द्वारा विक्रम संवत 1643 चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन काजेश्वर महादेव मंदिर आउवा में धरणा दिया गया था जिसमें चारण समाज के करीब 190 लोगों ने प्राणो का बलिदान दिया था l गोपाल दास चंपावत के सरक्षण में यह धरणा सत्याग्रह हुआ था जिसे चारण इतिहास में लखा झमर के नाम से जाना जाता है गोविंद जी बॉक्सा द्वारा महाराजा उदय सिंह की बात नहीं मानने पर यह देश निकाला दिया गया था l जिसमें गोपाल दास चंपावत ने अपने आठो बेटे के साथ चारणों के धरने की रक्षा की और अखाजी बारठ, ,जगा जी खिड़िया, गोविंद जी दमामी, खंगार जी रत्नू दसौडी ने प्राण उत्सर्ग किया l

इस धरने की बरसी पर चारण जाति के लोग राजस्थान सहित गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा से भी चारण समाज के लोग सत्याग्रह के सपूतों को भावांजलि एवं श्रद्धांजलि देने आते हैं l क्षेत्र के नजदीकी देवरिया खराडी नोक बासनी झूठा रामासनी सानदवान कूपडावास झूरली रेंदड़ी डिगरना बोरुंदा बोगासनी आदि गांवों से सैकड़ों लोग सत्याग्रह के शहीदों को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे सैकड़ों वाहनों सु आऊवा आएंगे इसके लिए सामाजिक लोगों द्वारा मुनादी करवाई गई है l

सामाजिक कार्यकर्ता देवी सिंह देवल ने बताया कि समारोह में अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार सिंह लखावत धरोहर संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, दिनेश गढ़वी पूर्व सांसद पुष्प दान गढवी, जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया की सलाहकार समिति के पदाधिकारी और स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने वाले राजू चारण बाड़मेर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह चारण, कैलाश सिंह जाड़ावत, श्री करणी शिक्षक संघ के पदाधिकारी महिपाल सिंह लखावत सहित आऊवा ,धरणा स्थल विकास समिति के अध्यक्ष सवाई सिंह मेहरू, उपाध्यक्ष संजय देवल एवं मंत्री सुखदेव सिंह खिडीया वरिष्ठ सहायक कैलास दान खिडीया भवानी सिंह कविया केसर सिंह पालावत सहित चारण समाज के साहित्यकार लेखक कवि एवं समाजसेवी लोग भाग लेंगे l

ओंकार सिंह लखावत द्वारा लिखित पुस्तक विश्व का सिरमौर सत्याग्रह आउवा का धारणा का वितरण किया जाएगा व श्रद्धांजलि के बाद सामाजिक कार्यक्रम सभा का आयोजन होगा जिसमें अनेक लोग अपनी अभिव्यक्ति देंगे ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *