भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना बारादरी के मोहल्ला हजियापुर निवासी तसब्बर (45) ने भोजीपुरा मे अपनी दुकान के पीछे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। परिजनो ने बताया कि तसब्बर भोजीपुरा मे बिलवा हाईवे के पास चाय का खोखा लगाते थे। रविवार की रात उन्होंने अपनी दुकान के पीछे ही दूसरे खोखा में दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घरवालों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो बेटे एक बेटी छोड़ गए है। परिजन का कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नही था। संभव है कि उन्होंने किसी की धमकी के चलते खुदकुशी की हो। भोजीपुरा इंस्पेक्टर जगत सिंह का कहना है कि परिजन ने न तो कोई आरोप लगाया है और न ही कोई तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव