चादर पोशी,फूल चढ़ाने व दरगाह में हाजरी लगवाने के नाम पर फर्जी सूफी जायरीनों से कर रहे हैं ठगी

पिरान कलियर – दरगाह साबिर पाक में आजकल कुछ बाहर से आकर फर्जी सूफियों ने खुल्लमखुल्ला जायरीनों से मोटी रकम ऐंठने का साधन दरगाह में हाजरी व चादर पोशी करने के नाम पर शुरू किया हुआ है जिसके मक्कड़ जाल में दुखी व परेशान जायरीन आसानी से फंसकर इन तांत्रिको के बहकावे में आकर अपना सब कुछ इन फर्जी सूफियों को भेंट कर देते हैं ओर ये फर्जी सूफी दुनिया की हर ऐश का मजा लेकर सच्चे दरबार साबिर पाक को बदनाम करने में लगे हुवे हैं इन फर्जी तांत्रिको और सूफियों के द्वारा दरगाह परिसर में ही दरख्वास्त लिखने के नाम पर ही बहुत मोटी रकम ली जा रही है ओर जायरीनों को झूठ बोलकर कहा जाता है कि सरकार साबिर पाक व इमाम साहब तथा अब्दाल साहब आपकी दरख्वास्त को पढ़कर आपके सब दुखो को दूर कर आपकी झोली भर देंगे ओर जायरीनों से मोटी रकम उतारने का खेल दरगाह परिसर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड कर्मचारियों व जिला प्रशासन के प्रबंधक के सामने ही बखूबी अंजाम दिया जा रहा है फर्जी तांत्रिको ओर सूफियों की सांठगांठ कुछ दरगाह कर्मियों से जगजाहिर है क्योंकि इन फर्जी सूफियों के द्वारा जो चादर मजार शरीफ से उतार कर दस्तारबंदी के नाम पर जायरीनों के गले मे डाली जाती है वो डुयूटी पर तैनात कर्मचारी को थोड़ी सी रकम देकर एक बार मे ही दस पन्द्रह चादर उठाई जाती है ओर दरगाह कर्मियों द्वारा इसकी कोई शिकायत आज तक दरगाह प्रबंधक व जिला प्रशासन से नही की गई जिसमें उनकी संलिप्ता से भी इंकार नही किया जा सकता दरगाह अक़ीददत मन्द लोगो का कहना है कि दरगाह कर्मियों की संलिप्तता की जांच की जानी बहुत जरूरी है क्योंकि जब बाड़ ही खेत को खाने लगेगी तो फिर रखवाली कोन करेगा यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि दरगाह इमाम साहब पर दो साल से करोड़ो की प्रशाद की दुकान पर जिन सुपर वाइजर व कर्मियों की डुयूटी रही है उनके द्वारा दरगाह के खाते में कितनी रकम जमा की गई ओर दो साल में ठेकेदार द्वारा कितनी रकम दरगाह के खाते में जमा की जानी चाहिए थी इसी से दरगाह कर्मियों द्वारा दरगाह की आय को खुर्दबुर्द करने का पर्दाफाश हो जाएगा दरगाह परिसर में जो कुछ भी इन फर्जी तांत्रिको व सूफियों द्वारा नया खेल शुरू किया जा रहा है उससे दरगाह की बहुत बड़ी बदनामी तो हो ही रही है वहीं इन फर्जी सूफियों द्वारा दरगाह के कमरों व शिद्रियों पर कब्जा करने से दरगाह को लाखों रुपया का नुकसान योजना के तहत पहुंचने का काम जिला प्रशासन की नाक के नीचे किया जा रहा है और जिला प्रशासन दरगाह क्षेत्र में किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है अब देखना यह है कि दरगाह प्रशासन समय रहते इन फर्जी सूफियों पर अंकुश लगा पता है या नही ओर इनके द्वारा कब्जा किये गए दरगाह के भवनों को खाली करा पता है या पूर्व की तरह ही दरगाह के भवनों पर काबिज फर्जी तांत्रिक यहां के अमन शांति के पैगाम को बदनाम करते रहेंगे*दरगाह अक़ीददत मन्द लोगो का कहना है कि यदि इन फर्जी सूफियों तांत्रिको पर तुरन्त अंकुश नही लगाया गया तो ये लोग यहां गैंगवार जैसी हालात से भी पीछे नही हटेंगे और दरगाह को बदनाम करते रहेंगे*कई बार बाहर से आने वाले जायरीनो को ये फर्जी सूफी व तान्त्रिक कभी उट की बली तो नियाज के नाम पर लाखो की ठगी भी कर चूके है।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *