बरेली। प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश मे चाइनीज लहसुन बेचे जाने के मामलो के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई थी। लिहाजा अब सभी जिलों में एफएसडीए की टीमों ने चाइनीज लहसुन की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया है। बरेली मे भी एफएसडीए की टीम ने तीन जगह चाइनीज लहसुन की तलाश मे छापेमारी की। डेलापीर मंडी, बेहड़ी और ग्रीन पार्क से सैंपल लिए गए। सोमवार की सुबह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने डेलापीर मंडली, ग्रीन पार्क और बहेड़ी की मंडी से सैंपल लिए। तीन जगह चाइनीज लहसुन की तलाश की गई। लेकिन एफएसडीए के अधिकारियों ने बताया कि कहीं भी चाइनीज लहसुन नहीं मिला है। ऐसे में एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए हैं। तीन सर्विलांस और दो लीगल सैंपल लिए गए हैं। बहेड़ी, डेलापीर और ग्रीन पार्क से एक-एक सर्विलांस सैंपल लिया गया। जबकि ग्रीनपार्क और डेलापीर मंडी से एक-एक लीगल सैंपल लहसुन का लिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में फिलहाल कही चाइनीज लहसुन बिकता नही पाया गया है। जो सैंपल लिए गए है उनको जांच के लिए लैब मे भेजा जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव