Breaking News

चांदी के मुकुट को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लौटाया- कहा चांदी से पायल बनवा करे दान गरीब कन्याओं को करे दान

प्रयागराज/सहसों- रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व प्रयागराज मंडल के प्रभारी बृजेश पाठक ने सहसों के छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विगत 8 वर्षों में चलाई गई योजनाऐ जैसे सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, शौचालय, अस्पताल आदि सुविधाएं होने से देश और प्रदेश की जनता राहत महसूस कर रही है। केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। आज प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाएं चलाकर दुनिया के पैमाने पर भारत को शिखर पर स्थापित करने का काम किया है। किसान यूरिया, बीज व सिंचाई की पानी के लिए परेशान था।‌ आज यह सब बड़ी सरलता से मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड कार्ड योजना, कौशल विकास के तहत रोजगार, मुद्रा लोन, फसल बीमा योजना, एक देश एक राशन कार्ड योजना, रोमियो स्क्वायड आदि कार्य किए गए हैं। 2022 के चुनाव में आपके आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनी है। अब 2024 में केंद्र में भी मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आपको बनाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने नवसृजित सहसों ब्लॉक के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किए जाने की मांग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे व संचालन महामंत्री जीत लाल त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, रीता जोशी, काशी प्रांत उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, मेयर अभिलाषा गुप्ता,‌ विधायक प्रवीण पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, राकेश धर त्रिपाठी, प्रभा शंकर पांडे, कन्हैया लाल पांडे, अमरनाथ यादव, अनिरुद्ध सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी,लक्ष्मी कांत उपाध्याय, शशांक मिश्र, बहादुर ब्लाक प्रमुख डब्बू यादव बहरिया प्रमुख योगेश पांडे, सहसों प्रमुख गीता सिंह, अशोक तिवारी, मनोज निषाद, संदीप दुबे, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, संजय सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, राजधर दुबे, राघवेंद्र सिंह सिंगरौर, पुष्कर सिंह, आशीष भारतीय, धनंजय दुबे, रविंद्र सिंह, टीएन सिंह, विष्णु केसरवानी, डॉ बच्चा मिश्रा, योगेश मिश्रा, महेन्द्र पटेल,रोहित केसरी, शिव नारायण सिंह गप्पू, पवन शुक्ला, अंकुश पटेल, गुड्डू राजा आदि लोग मौजूद रहे।

‌ मंच पर डिप्टी सीएम का सम्मान बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख डब्बू यादव, आशीष केसरवानी व शशांक मिश्रा ने अलग-अलग चांदी का मुकुट देकर किया। उन्होंने वह मुकुट जिलाध्यक्ष गंगापार को वापस करते हुए कहा कि इस चांदी से पायल व चैन आदि बनवा कर गरीब बेटीयों की शादी में इसको दान कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *