मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे चांदनी मॉडल शाप पर शराब के रेट को लेकर सेल्समैन का दो ग्राहकों से विवाद हो गया। उनमें जमकर मारपीट हुई। सतेंद्र सिंह निवासी नौगवां फतेहगंज पश्चिमी का आरोप है कि शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे वह चांदनी मॉडल शाप पर शराब लेने गए। सेल्समैन और उसके साथी ने प्रिंट रेट से अधिक रुपए मांगे। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने सतेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी सेल्समैन हरेंद्र सिंह निवासी घाटगांव पहाड़पुर शेरगढ़ व आकाश सिंह निवासी समसपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वही सेल्समैन का आरोप है कि सतेंद्र शराब के प्रिंट रेट से कम रुपए दे रहा था। पूरे रुपए देने को कहने पर उसने मेरे व मेरे दोस्त के साथ मारपीट कर धमकी दी। मेरी गर्दन मे नाखून की खुरोंचे व गुम चोटें लगी हैं। पुलिस ने सेल्स्मैन की तहरीर पर सतेंद्र सिंह निवासी नौगवां फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव