बरेली। देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में मौसम को और सर्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में मंगलवार को धूप निकलने के बाद अब मौसम विज्ञानियों ने आज से शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा कोहरा भी पडे़गा। पूस की रात में न्यूनतम पारा 12.5 डिग्री सेल्सियस। भले ही ये अजीब लगे, लेकिन रविवार को हुई बारिश और रात में बादलों में छिपे आसमान का असर तापमान पर भी पड़ा। इस वजह से न्यूनतम पारा नए साल पर रहे अधिकतम तापमान (11.5) से भी ज्यादा रहा। सोमवार व मंगलवार को दिन में सूरज निकला तो बादल तितर-बितर हो गए। दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्र्रता भी 100 फीसद दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया कि इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से शीतलहर चलने की संभावना है। इससे अधिकतम और न्यूनतम पारा गिरेगा। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन उम्मीद से उलट दिन भर तेज धूप रही।।
बरेली से कपिल यादव