बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की देर शाम को धनेटा से आगे बाइक लगाकर शीशगढ़ दंपती के साथ लूटपाट के मामले में भी पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। एक ही समय मे इलाके में दो लूट होने के कारण राहगीरों में दहशत बनी हुई है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे बरेली से खरीददारी करके अपनी पत्नी और साली के साथ बाइक से लौट रहे तौकीर अहमद के साथ धनेटा फाटक क्रास करनें के बाद बाइक सवार अज्ञात दो लोगो ने सोना और नकदी लूट लिया था। बैग छीनने की खींचतान में तौकीर अहमद की पत्नी बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गई थी। पुलिस ने उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को पुलिस ने तौकीर अहमद की तहरीर पर सोना और नकदी लूट की रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव