बरेली – मीरगंज क्षेत्र में रामगंगा नदी पर पुल न होने से राहगीर सिरौली ,आंवला के साथ खेतों पर कृषि कार्य करने को किसान प्राइवेट नाम से रामगंगा को पार करते हैं । मोहम्मदगंज घाट से चलकर तीर्थ नगर घाट तक चलने वाली इस नाव में अचानक पानी भर गया। मल्लाह हरिओम अपनी खुद की नाव को रामगंगा में मोहम्मदगंज घाट से तीर्थ नगर घाट तक चलाता है ।किसान अथवा अन्य लोग इसी नाव के सहारे रामगंगा को पार कर सिरौली ,आंवला पहुँचते है।किसान अपने अपने खेतों पर कृषि कार्य कर पशु चारा लेकर भी इसी नाव से वापस घरों को लौटते है । नाव जैसे ही बीच रामगंगा में पहुंची कि नाव में पानी भर आया।मल्लाह को हिम्मत और हिकमत काम आती नही दिखी ।तो उसने नाव में सवार लोगो से कहा कि नाव से कूदकर गंगा को तैरकर पार करें।मल्लाह समेत नाव में सवार सभी ने नाव से कूदकर और गंगा पानी मे तैरकर खुद की जान को बचाया।इसी नाव से सफर कर रहे देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ऊपर वाले ने बचा ही लिया यदि तैरना नही आता होता तो जान चली गयी होती।गनीमत रही कि जो लोग नाव में सवार थे वे तैरना जानते थे ।नही तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
– बरेली से सौरभ पाठक