चलती ट्रेन से पहले लड़की को दिया धक्का, फिर खुद कूदकर किया दुष्कर्म

बरेली। गुरुवार की रात एटा की किशोरी के साथ बरेली मे दुष्कर्म की घटना का सच दूसरे दिन एफआईआर से सामने आया है। ट्रेन के गलत कोच मे घुसकर जब किशोरी भटक रही थी तो उसके पीछे चल रहे आरोपी ने सुनसान मे उसे ट्रेन से धक्का दिया और खुद कूदकर दुष्कर्म की घटना कर दी। जनपद एटा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी के पिता ने जीआरपी सिटी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपनी 16 वर्षीय बेटी व छह साल के बेटे और कासगंज के कुछ रिश्तेदारों के साथ पूर्णागिरि देवी का दर्शन करके टनकपुर से रात सात बजे करीब बरेली सिटी स्टेशन आ गए थे। यहां से उन्हें बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन से कासगंज जाना था। करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन आई तो वह लोग प्लेटफार्म नंबर तीन से उसमे चढ़ गए। अंदर जाकर पता लगा कि वह स्लीपर व रिजर्व वाले कोच मे आ गए है। तब वह और उनके रिश्तेदार चलती ट्रेन से उतर गए। बताया कि उनकी बेटी ट्रेन मे ही रह गई। वह एक से दूसरे कोच मे भटकती रही। वह लोग उसे प्लेटफार्म पर ही खोजते रहे। थोड़ी देर बाद उनकी बेटी प्लेटफार्म नंबर एक की ओर से आती दिखाई दी जिसके साथ दो पुलिसकर्मी भी थे। वह बहुत घबराई हुई थी और चल नही पा रही थी। तब बेटी ने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने गलत काम किया है। स्टेशन से कुछ दूर ट्रेन बढ़ने पर जब वह पिता व अन्य लोगों को देखने एक कोच से दूसरे में होकर गेट की ओर बढ़ी तो वह व्यक्ति भी उसके पीछे लगा रहा। फिर मढ़ीनाथ पुल के पास आउटर पर उसने बेटी को धक्का दे दिया। ट्रेन हल्की गति से बढ़ रही थी तो आरोपी भी कूद गया और उनकी बेटी के साथ घटना कर दी। एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने बताया कि बरेली एसएसपी के सहयोग से आठ टीम बनाकर पुलिस व जीआरपी काम कर रही है। सभी संभावित तरीकों पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्दी ही सफलता मिलेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *