बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को भिटौरा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिली। जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह छह बजकर पांच मिनट पर लोको पायलट ने सीबीगंज और भिटौरा स्टेशन के बीच फाटक (संख्या 371बी) के नजदीक बरेली-दिल्ली रेल लाइन किनारे एक युवक का शव देखा। लोको पायलट ने धनेटा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने बरेली जंक्शन को मेमो भेजा। बरेली जंक्शन जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी इंस्पेक्टर के निर्देशन मे एसआई उदयवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी मे युवक के पास से दो मोबाइल फोन मिले। कई नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई भी सही जानकारी नही दे सका। इतना ही पता चला है कि युवक बस्ती का रहने वाला है। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है कि मृतक के सीने पर बायीं ओर एस लिखा है। मृतक की उम्र करीब 22 साल है। युवक ने काली जैकेट, काला लोअर, लाल टी-शर्ट पहन रखी है।।
बरेली से कपिल यादव