चलती ट्रेन में महिला से छेड़खानी, मुकदमा हुआ दर्ज

चन्दौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहां पं0 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पे 12302 डाउन नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की है। जहां एक महिला नई दिल्ली से कोलकाता जा रही इसी दौरान उसी कोच के बर्थ पर बैठे पंकज तिवारी भी कोलकाता तक सफर कर रहा था। ट्रेन के मिर्जापुर के पहुंचते ही युवक उसके पास आया और छेड़खानी करने लगा। पीड़ित ने बताया कि युवक नशे में धुत था। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत सिक्योरिटी कंट्रोल से की। ट्रेन जैसे ही पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची जीआरपी के जवानों ने आरोपी को पकड़ कर ट्रेन से नीचे उतार लिया और महिला की तहरीर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही कर ही रही थी कि दूसरी घटना सामने आ गई ये भी घटना छेड़खानी का था 22824 डाउन नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन की है। इसमें एक किशोरी अपने परिवार के साथ बर्थ संख्या 50,51और 52 नई दिल्ली से टाटानगर तक का सफर कर रही थी ।उसी कोच के बर्थ संख्या 49 पर नई दिल्ली से हिजली तक का सफर कर रहा रिटायर्ड फौजी मानस बोष प्रयागराज रेलवे स्टेशन के समीप उससे छेड़खानी करने लगा। पीड़ित किशोरी ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। जिसकी शिकायत किशोरी के पिता ने जीआरपी को दी वही जीआरपी द्वारा पीड़ित किशोरी के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर रिटायर्ड फौजी के ख़िलाफ़ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *