बरेली। बुधवार को अवध असम एक्सप्रेस मे भीड़ के कारण हंगामा हुआ। दरअसल जो यात्री प्लेटफार्म पर थे। वे चढ़ नही पा रहे थे जो ट्रेन के अंदर थे। वे उतर नही पा रहे थे। इस बीच ट्रेन चल दी। कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े और गीले प्लेटफार्म पर फिसल कर गिर गए। दो बार ट्रेन को रोका गया। जो लोग उतरने से रह गए थे। आरपीएफ के स्टाफ ने उनका ट्रेन से उतारा। तब जाकर अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म से रवाना हो सकी। अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा से ज्यादा की देरी से बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर दोपहर 13 बजकर 24 मिनट पर पहुंची। पहले से मौजूद यात्रियों ने सवार होना शुरू कर दिया। जनरल कोच मुरादाबाद छोर की तरफ लगते है और इस तरफ शेड नही होने के कारण बारिश में भीगते हुए यात्रियों को ट्रेन मे सवार होने की जल्दबाजी थी। वही भीड़ के कारण गेट ब्लॉक होने से बड़ी तादाद मे यात्री जिन्हें उतरना था वो उतर नही पाए। इस बीच सिग्नल भी हो गया और ट्रेन चलने लगी। तभी एक के बाद एक लोगों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया और चीख पुकार मच गई। यह नजारा देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई और कुछ और लोग उतरे। ट्रेन चली तो फिर किसी ने चेन पुलिंग कर दी। जिसके बाद आरपीएफ ने मोर्चा संभाला और जो लोग रह गए थे उनको ट्रेन से नीचे उतारा गया। इस चढ़ने और उतरने को लेकर यात्रियों में खूब बहस भी हुई। बारिश और अलग-अलग सेक्शन में चल रहे ब्लॉक के कारण बुधवार को 15211 जननायक एक्सप्रेस, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस और 22199 सुशासन एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहा। वहीं 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 5 घंटा 27 मिनट, 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5 घंटा 50 मिनट, 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस 1 घंटा 8 मिनट, 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटा, 13009 दून एक्सप्रेस तीन घंटा, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा, 15098 अमनरनाथ एक्सप्रेस 1 घंटा 18 मिनट, 14674 शहीद एक्सप्रेस 1 घंटा 36 मिनट की दूरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।।
बरेली से कपिल यादव