मंदिर मस्जिद की तरह सेवा भाव दिव्यांगों के प्रति रखें:- डॉ शिवाजी कुमार
बिहार /मझौलिया- प्रखंड परिसर में दिव्यांगों के लिए चलंत लोक अदालत का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें दिव्यांगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दिव्यांगों के लिए आयोजित चलंत लोक अदालत में आवास योजना निबंधन आपूर्ति जीविका दाखिल खारिज मनरेगा जॉब कार्ड चिकित्सा विभाग दिव्यांगजन प्रमाण पत्र राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राशन कार्ड जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पेंशन ट्राई साइकिल तथा थाने से संबंधित एवं बैंक से संबंधित अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे जिसमें दिव्यांग जनों ने अपनी अपनी समस्या से संबंधित आवेदन संबंधित काउंटरों पर दिया जिसका निराकरण त्वरित कर दिया गया। वही दिव्यांग जनों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी मझौलिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलाम के द्वारा निर्गत किया गया। इस चलंत लोक अदालत में राजा युक्त निशक्तता के डॉक्टर शिवाजी कुमार ने कहा कि न्यायालय में न्याय मिलता है आज छुट्टी के दिन भी दिव्यांग जनों के लिए सरकारी कर्मी पसीना बहा रहे हैं। सरकार भी इनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार चाहती है कि आने वाले वर्ष 2030 तक प्रत्येक दिव्यांग का आमदनी प्रतिमा 30,000 हो जाए उन्होंने दिव्यांगों के सेवा को ईश्वर सेवा बताते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद की तरह दिव्यांगों के प्रति पवित्र भावना रखें। गौरतलब हो कि चलंत लोक अदालत में ट्राई साइकिल में 50 पेंशन में 83 राशन कार्ड में प्रपत्र में 53 प्रपत्र ख में 17 मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तीन राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ में एक मनरेगा जॉब कार्ड में 27 दाखिल खारिज में 7 जीविका में 23 आवास योजना में 540 निबंधन में 100 तथा बैंक में 21 आवेदन दिव्यांग जनों द्वारा दिया गया था जिनका निराकरण किया गया वही दिव्यांग जनों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र भी आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार द्वारा वितरण किया गया। इस चलंत लोक अदालत में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सूरज कांत ,सीडीपीओ जयमाला कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार ,जीविका के सुजीत कुमार ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल सलाम, ए. एस .आई सुधांशु शेखर, प्रखंड नाजिर विनायकुमार, आरटीपीएस के अरविंद कुमार ,संजय कुमार, आवाज सहायक ,सुनील कुमार ,शहीत ,बाल विकास अंचल और प्रखंड कर्मी शामिल थे ।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट