झांसी। सराफा व्यवसायी राजू कमरया के लाखाों रुपए लेकर फरार होने वाले नौकर पंकज सविता को स्वाॅट प्रभारी और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पंकज के कब्जे से 81 लाख 22 हजार रुपए, 1 लैपटाॅप, एक ट्राली बैग व मोबाइल बरामद किया है।
शहर कोतवाली अन्तर्गत डरुभौडेला निवासी राजेन्द्र अग्रवाल उर्फ राजू कमरया चर्चित सर्राफा व्यापारी है। उनकी सर्राफे की दुकान पर पंकज सविता उर्फ धर्मप्रकाश नाम का युवक काम करता था। राजेन्द्र अग्रवाल का आरोप था कि 5 जून को मैनेजर कार्यालय में कोई मौजूद नहीं थाl तभी वहां रखे 1 करोड़ की नकदी मौका पाकर पंकज सविता लेकर भाग गया। राजेन्द्र अग्रवाल ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त नौकर की तलाश शुरु कर दी थी।
एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज होने के बाद शहर कोतवाली/स्वॉट प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ उक्त नौकर की तलाश शुरु कर दी थी । उन्हें जानकारी हुई कि अंजनी मंदिर के पास उक्त नौकर कहीं भागने की फिराक में है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये युवक से तलाशी के दौरान 81 लाख 22 हजार 580 रुपए बरामद हुए है। पकड़े गये युवक को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उसने अपना नाम पंकज सविता उर्फ धर्म प्रकाश निवासी मास्टर कालौनी बताया।
रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा (झांसी)