चर्चाओं में अशोक गहलोत सरकार का दूसरा मंत्रीमंडल विस्तार:मंत्रियो के लिए सचिवालय में झाड़ फूंक शुरू

बाड़मेर/राजस्थान- अशोक गहलोत सरकार का दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अजय माकन विधानसभा में आज से दो दिन राज्य के विधायकों से ख़ास मुलाकात करने के साथ ही उनके रूझान लेंगे । इसे दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन माना जा रहा है। इस बीच शासन सचिवालय में अठारह कमरों को मरम्मत कर नए मंत्रियों के लिए जोर-शोर से तैयार किया जा रहा है, ताकि मंत्री संत्री आते ही तत्काल कमरों का आवंटन हो सके।

जानकार सूत्रों के अनुसार मंत्रायलिक भवन में बारह और मुख्य भवन में छः कमरे नए मंत्रियों के लिए तैयार कर रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्रियों के स्टॉफ में भी चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। चर्चाओं में एक-दूसरे से कुछ इस अंदाज में बातचीत हो रही है, ‘भाई कब हो रहा है विस्तार, हमारे मंत्री महोदय जी का क्या होगा’? हांलाकि तैयारियों को लेकर सचिवालय के अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

सचिवालय में मंत्रायलिक भवन में नए मंत्रियों के तैयार हो रहे कमरों का जानकारों ने जायजा लिया। इस दौरान मंत्रियों के स्टाफ से आपसी बातचीत में पता चला है कि मंत्रायलिक भवन में बारह कमरों की साफ-सफाई हो चुकी है और फर्नीचर व अन्य साज सज्जा के सामान का आर्डर दिया जा चुका है। एक दो दिन में फर्नीचर लगना शुरू हो जाएगा।

नए मंत्री के आने से पहले
रमेश मीणा को खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री पद से हटे हुए को एक साल पूरा हो गया। उनके पुराने कार्यालय का स्टॉफ आजकल सुस्ती में नजर आया। वहां बैंच पर बैठा एक कर्मचारी बोला, नया मंत्री आने पर ही पहले जैसी गहमागहमी शुरू हो जाएगी।

अशोक गहलोत सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के कयासों के बीच मंत्रायलिक भवन में गहमागहमी इन दिनो जरूर बढ गई है। मंत्रियों के बारे में उनके स्टॉफ की जिज्ञासा का अंत कुछ इन शब्दों में हो रहा है, ‘ थोडा सा ओर इंतजार करो कयासों के बादल जल्दी ही छंट जाएंगे’?

मंत्रायलिक भवन मे इन कमरा नम्बर 6006, 6010, 6016, 6210, 6216 ओर 6303 में जोर-शोर से साफ़ सफाई ओर साज सज्जा से सम्बंधित कामकाज चल रहा है।

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *