उत्तराखंड / चमाेली – उत्तराखंड जनपद चमाेली गढ़वाल के कर्णप्रयाग से नैनीसैंण वाले मोटर मार्ग पर कर्णप्रयाग से 3 किमी आगे फोर्स कोर्जर UK 11 TA 0850 सवारी गाड़ी 250 मी. पिण्ड़र नदी मे दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। मौके पर कोतवाली कर्णप्रयाग से प्रभारी उप.नि. आशीष रबीयान मय पुलिस बल एवं एस.डी.आर.एफ़ टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय जनता की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया। घटना पटवारी क्षेत्र की होने से संसाधनों की कमी साफ नजर आई ।
इस घटना में कडांरा गांव के मनबीर भण्डारी वाहन मालिक खुशाल भण्डारी सचिन आदित्य दिनेश पुण्डीर और देवी पुण्डीर जस्यारा (खिटकोट) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है।
ड्राइवर सहित अन्य तीनों लोगों के शराब पीने और गाड़ी स्पीड से चलाने से गाड़ी नियंत्रण से बाहर की भी खबर बताई गई है जिस कारण पाॅच लोगों की घटना स्थल पर जान चली गयी।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट