चप्पल के विवाद मे थाने जा रहे पीड़ितों को स्मैक तस्कर ने घेरकर पीटा, कार मे की तोड़फोड

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे मस्जिद के बाहर चप्पलें गायब होने के बाद हुई कहासुनी के चलते दबंगों ने एक युवक और उसके परिवार पर हमला किया। शिकायत करने जाते समय दबंगों ने दोबारा पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर घेरकर पूरे परिवार की बेहरमी से पिटाई की। उनकी कार भी तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दी। कार मे तोड़फोड़ करते हुए आरोपियों को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने स्मैक तस्कर अहसाव उर्फ शब्बू समेत 12 को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मारपीट मे घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक फरीदपुर के मोहनपुर गांव में रहने बाले उवैस शुक्रवार को गांव की मस्जिद मे जुमे की नमाज पढ़ने गए थे। मस्जिद के बाहर से उनकी चप्पलें गायब हो गई। उवैस ने वहां खड़े डॉक्टर आलम और उनके बेटे से चप्पलों के बारे में पूछा तो वे गालियां देने लगे। इस पर लोगों ने बीच बचाव करके दोनों को घर भेज दिया। आरोप है शनिवार शाम करीब आठ बजे का उवैस का भाई नफीस गांव मे दुकान पर जा रहा था। डॉक्टर आलम और उनके साथियों ने नफीस को घेर लिया और बेरहमी से पीटा। इस पर उवैस अपने भाई नफीस और अन्य परिवार वालों के साथ कार से फरीदपुर थाने शिकायत करने जा रहे थे। रास्ते में पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आलम ने फिर उन्हें घेरकर पीटा। पीड़ित परिवार ने भागकर जान बचाई। आरोपियों ने डंडे मारकर कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। उवैस की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग गए। उवैस की तहरीर पर पुलिस ने स्मैक तस्कर अहसाब उर्फ शब्बू, डॉक्टर आलम, उसके बेटों आरिफ, टिल्लू, सलीम, मोहसिन, एवाव, मेहताब और एहसाव को नामजद करते हुए 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट मे नफीस, शरीफ, तौफीक और हसन को गंभीर चोटें आई है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष ने भी उवैश और उसके परिवार वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। कार मे तोड़फोड़ करते वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियो वायरल हो रहे है। इसमें तमाम दबंग कार पर डंडे बरसते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कार उवैस के भाई की बताई जा रही है, जबकि एक वीडियो में स्मैक तस्कर शब्बू राइफल लिए नजर आ रहा है और अन्य लोग लाठी डंडे लिए दिख रहे है। पुलिस वायरल वीडियो से लोगों को चिह्नित कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *