चक मार्ग पर कब्जा कर हो रहा निर्माण, कमिश्नर सहित कई अधिकारियों से शिकायत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंडलायुक्त, डीएम, एसडीएम मीरगंज से शिकायत के बाबजूद दबंग भाजपा नेता ने निर्माण कार्य नही रोका। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी 80 वर्षीय विधवा रामा देवी ने पहले एसडीएम, डीएम और मंडलायुक्त से शिकायत करके बताया कि फतेहगंज पश्चिमी शाही रोड से एक चकमार्ग 255 नई बस्ती अंसारी मोहल्ला समेत कस्बा को आधी आबादी को जाता है। चकमार्ग के एक तरफ उनका धर्मकांटा है जबकि दूसरी तरफ दबंग भाजपा नेता की है।उनका आरोप है एक भाजपा नेता इस चकमार्ग पर पिलर खड़े करके निर्माण कर कब्जा कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मंडलायुक्त ने एसडीएम को फोन करके निर्माण रुकवाने निर्देश दिए लेकिन इसके बाबजूद भी शाम तक निर्माण चलता रहा है। रामादेवी के नाती सुन्नी ने बताया कि एसडीएम से अवैध निर्माण रोकने की शिकायत की तो एसडीएम ने कहा कि पुलिस को निर्माण कार्य रोकने की सूचना दे दी है। इसके बाबजूद भी निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। पिलर व दीवार भी खड़ी हो रही है। निर्माण नही रुकने पर रामादेवी के अलावा इस चकमार्ग से गुजरने वाले बस्ती के लोगो ने शुक्रवार धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *