चकरोड पर मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, नुकीले हथियार से किए गए कई वार

फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे सोमवार की सुबह सिक्योरिटी गार्ड धनपाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव घर से करीब 50 मीटर दूर नवादा मोड़ से फरीदपुर बुखारा रोड के पास चकरोड पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम व एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से बात की। घर के बाहर सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर किसी नुकीले हथियार से कई प्रहार किए गए। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सुबह उसका शव उसकी चारपाई से करीब 50 मीटर दूरी पर मिला। पहले पुलिस किसी जानवर के हमले की बात कह रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की बात स्पष्ट हो चुकी है। हालांकि, अभी तक स्वजन की ओर से कोई शिकायती पत्र नही दिया गया है। थाना फतेहगंज पूर्वी के करतोली गांव निवासी धनपाल किसान थे। पहले वह सेना में भी रहे इसके बाद वहां से नौकरी छोड़कर आए और एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे। कुछ दिनों बाद वह नौकरी भी छोड़ दी और खेती किसानी करने लगे थे। स्वजन के अनुसार धनपाल के तीन और भी भाई हैं। चारों ने मिलकर करीब तीन वर्ष पहले अपनी 50 बीघा जमीन का सौदा दातागंज के मूसाझाग थाना क्षेत्र निवासी कुछ लोगों से किया था। उन्होंने करीब 4.50 लाख रुपये एग्रीमेंट के समय दे दी थी। बाकी की रकम बैनामें के बाद देना तय हुआ था। स्वजन के मुताबिक, जब बैनामा की बात आई तो उन्होंने बैनामा कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद स्वजन ने वह जमीन फतेहगंज पूर्वी के ही एक व्यक्ति को बेंच दी। आरोप है कि मूसाझाग थाना क्षेत्र निवासी जिन लोगों ने जमीन का बैनामा कराने से इन्कार किया था। वह लोग रुपये वापस मांग रहे थे साथ ही धमकियां भी दे रहे थे। आरोप है कि आरोपितों ने कहा था कि यदि रुपये वापस नही किए तो अंजाम बुरा होगा। इसी बीच सोमवार सुबह धनपाल का शव मिला। उनके शरीर पर सात जगहों पर चोट के निशान थे। गर्दन के पास एक गहरा घाव था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि धनपाल की किसी नुकीले हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या की गई। इसके अलावा उनके साथ मारपीट भी की गई है, कुछ अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले हैं। हालांकि अभी तक कोई भी शिकायती पत्र स्वजन ने अपनी ओर से नही दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस पूरी घटना को इस तरह से बनाया गया ताकि प्रथम दृष्टिया यह किसी जानवर का हमला लगे। घटना के राजफाश के लिए एसएसपी ने एसओजी, सर्विलांस और थाना स्तर पर टीमों को गठन कर दिया गया है। जल्द ही इस हत्या के आरोपितों का गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *