मध्यप्रदेश , आगर मालवा- आज गांव ललियाना में श्रीमद् भागवत महा कथा के समापन अवसर पर चंद्रवंशी समाज का भागवत कथा का जुलूस निकाला गया इसमें समाज के भागवत कथा महापुराण के वाचक समाज गुरू बालक दास जी महाराज व समाज के वरिष्ठ हेमराज सिंह जी सुमन साहब भूत पूर्व जनपद अध्यक्ष जावरा हरिराम जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उन खेड खेड़ी वह समाज के अमरु जी परमार पूर्व जनपद अध्यक्ष समाज के युवा साथी अमरूद बोडाना पप्पू जी बंजारी भगत बाजी भाषा बटलावदी मनमोहन सिंह सुमन बागरी तारा खेड़ी वह ललिया वाला गांव के समस्त युवा बुजुर्ग माताएं बहने व आसपास के समस्त चंद्रवंशी भाई बहने माताएं इस बच्चे इस जुलूस में शामिल होकर समाज की छोटी छोटी कूरितियो का त्याग करने के लिए संकल्प किया और भागवत कथा का आनंद लिया
राजेश परमार , आगर मालवा