Breaking News

चंदुर्रा अग्नि काण्ड के नामजद दो आरोपी गिरफ्तार

कोंच(जालौन)कोंच कोतवाली के बहुचर्चित ग्राम चंदुर्रा अग्नि काण्ड के नामजद आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के इन्स्पेक्टर/एस एस आई मनोज सिंह ने घुसिया की पुलिया के पास भागने की फ़िराक में खड़े धर्मेन्द्र पुत्र गौरीशंकर उर्फ़ कलू बरार और रविन्द्र पुत्र महेश अहिरबार को गिरिफ्तार कर लिया पुलिस ने धारा 147 307 427 436 आई पी सी में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया इस टीम में हेड कांस्टेविल मुहम्मद आजाद सिपाही सदाव खान सिपाही सच्चिदानंद यादव आदि शामिल रहे इस अग्नि काण्ड में पुलिस को अभी और नामजद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है उधर अग्नि काण्ड में झुलसे सुशील कुमार पुत्र गिरिन्द सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जबकि इस घटना में घायल गिरिन्द सिंह पुत्र पर्वत सिंह की मौत हो गयी है पीड़ित लोगों के घरों में मातम छाया हुआ है और सभी परिवारी जनो का रो रो कर बुरा हाल है।

अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *