चंदुर्रा अग्निकांड में मुल्जिमो की गिरफ्तारी न होने से विशाल धरना प्रदर्शन किया गया

कोंच(जालौन)कोंच तहसील के संवेदनशील गाँव मे हुए अग्निकांड को लेकर अब तक मुल्जिमो को गिरफ्तार न करने के विरोध में सपा विधानपरिषद की सदस्य रमा आर०पी० निरंजन के मुख्य संयोजकतत्व में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन उपजिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में किया गया इस विशाल धरना प्रदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव(दादी) ने की इस धरना प्रदर्शन के संजोजक आर०पी०निरंजन ने कहा कि हमे मजबूरी बस इस धरना प्रदर्शन की क्यों जरूरत पड़ी क्योंकि मेरे क्षेत्र में ग्राम चंदुर्रा में दबंगो द्वारा अपना परिवार चला रहे दुकानदार गिरेन्द्र सिंह और उनके पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमे दो लोग मौत के मुह में समा गए और पुलिस दबंगो से मिल गई है और आरोपी मुलजिम खुले आम अपने घर मे मौज कर रहे थे दोषियों को बचाने में कोच पुलिस लगी हुई थी सत्ता किसी की भी हो लाशों पर राजनीति नही करनी चाहिए उन्होंने कहा कि पूरा गाँव आज भी इस दबंगो से डरा और सहमा हुआ है उन्होंने कहा कि जो विपक्ष में सहयोग या साथ देते है उसको कभी भूलना नही चाहिए वह हमेशा जनता के लिए संघर्ष करते है और करते रहेंगे उन्होंने सभी को आशस्वत किया कि मरते दम तक वह पार्टी में ही रहेंगे और जहाँ कहीं भी अन्याय होगा वह चुप बैठने वाले नही है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जुझारू जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी ने कहा कि चंदुर्रा कांड में अगर पुलिस जल्द कार्यवाही कर देती तो आज धरना प्रदर्शन की कोई जरूरत नही पड़ती उन्होंने तत्कालीन कोतवाल पर गुस्सा जताते हुए कहा कि सेटिंग गेटिंग करके आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जिससे आरोपियों के दिमाग आसमान पर रहे बुंदेलखंड में आवारा पशुओं के कारण किसान काफी परेशान है किसान जहाँ डिप्रेशन का शिकार हो रहा है वही अधिकरी मौज मस्ती कर रहे है भाजपा की सरकार में विधायक बालात्कार करके पीड़ित लोगो को ही बन्द करवा रहे हैं उन्नाव की इस घटना से पूरे देश हलचल मच गई है उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां कही भी अन्याय अत्याचार होता दिख रहा है तो मेरे संज्ञान में लाये निष्चित रूप से पूरी पार्टी खड़ी दिखाई देगी प्रदेश के पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा ने कहा कि पूरे जनपद में भीषण गर्मी के साथ पेयजल संकट उतपन्न हो गया है सरकार की पेयजल सम्बन्धी योजनाएं धरातल पर न होकर केवल कागजो में हो सीमित है इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मौखरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो गई चारो तरफ अपराधों का बोलबाला है आये दिन घटना दर घटना हो रही और पुलिस मनमानी कर तमाशा देख रही है जिला पंचायत सदस्य कैलिया महान्त कृष्ण पाल सिंह ने कहा जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आई है हर वर्ग का आदमी परेशान है थानों में जबरदस्त भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है आज बदमाश गुंडे मौज मस्ती कर रहे है और निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमो में जेल भेजा जा रहा है कदौरा के ब्लाक प्रमुख विजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार और अधिकारी गुंडागर्दी पर उतारू है सत्ताधारी दल के लोग खुलेआम दबंगई दिखाकर आम लोगो के साथ गलत व्यवहार कर रहे है एट के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लालजी निरंजन ने कहा सरकार में इस समय किसान बहुत परेशान है गेंहू खरीद के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है पूर्व जिलामहासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार से आम आदमी बुरी तरीके से त्रस्त हो गया है पुलिस खुलेआम निर्दोषों पर लाठियां भाज रही है बड़े पैमाने पर तहसीलो और थानों में भृष्टाचार चल रहा है और अल्पसख्यको और पिछड़ो के खिलाफ सुनियोजित साजिश रची जा रही है पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी सोहराब खान ने कहा प्रदेश में बालात्कार और रेप की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है उन्नाव में सत्ताधारी विधायक ने जो काम किया है इससे बड़ा कोई निदनीय कार्य नही हो सकता है जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर ने कहा कि इस समय बेरोजगारी से युवा परेशान है सरकार ने बेरोजगारों के लिए कोई काम नही किया है किसानों मजदूरों दलितो को निशाना बनाया जा रहा है और आये दिन किसानों के साथ बदस्तुर शोषण जारी है लाखन सिंह कुशवाहा खर्रा ने कहा कि सरकार ने किए गए वादे पूरे नही किये है किसानों के कर्जे आज भी माफ नही हुए है कर्जे के नाम पर किसानों को बेवकूफ बनाया गया है और आज भी किसान बैंकों और तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर है महिला सभा की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन ने कहा इस योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है आये दिन महिलाओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है और आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है सपा के पूर्व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरंजन(राजू चमरसेना) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जुमलेबाजो की सरकार है जनता को बेवकूफ बना कर कोई विकास कार्य नही किये जा रहे है जबकि सारे कार्य सपा सरकार के है इस सरकार में तो कोई विकास कार्य नही हुआ है किसानों को गेहूं खरीद के नाम पर केंद्र प्रभारी परेशान कर मनमानी पर उतारू है किसान लोग मजबूरी बस गेंहू बेच रहे है वहीं चंदुर्रा अग्नि कांड में पीड़ित परिवार को एम एल सी द्वारा 50 हजार रुपये की चैक प्रदान की गयी इस धरना प्रदर्शन में सरनाम सिंह यादव हरिश्चंद्र तिवारी संजीव तिवारी आनंद यादव ननकू निरंजन सतीश परिहार सामी ऋतुराज राजपूत संजय पटेल(सन्धि)संजय प्रधान चंदुर्रा दिनेश जैसारी पवन गुर्जर जरा जितेन्द्र यादव जयदेव यादव सभासद मुबारक कुरैशी रणजीत यादव छोटू टाइगर सुल्तान राइन रवि यादव भानु राजपूत अरविंद खटीक शादाव अंसारी सारिक मंसुरी समरसिंह गुड्डू राकेश यादव प्रधान पिरौना मीरा राठौर अनिल निरंजन रविन्द्र पटेल प्रदीप टांडा रणजीत गिडवासा सुशील रजक सहित बढी सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने किया

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *