घोटालेबाजों का जल्द हो पर्दाफाश : डीएम से लेकर पीएम तक नहीं हुई कोई सुनवाई,ग्रामीणों में आक्रोश

*नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के प्रमुख कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन देते ग्रामीण

वाराणसी – नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के प्रमुख कार्यालय पर “”मुहिम एक पहल”” “नेशनल मीडिया हेल्पलाइन चली गाँव की ओर”” अभियान के तहत शनिवार को कार्यालय पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया।जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देते हुए मिर्जापुर जिले के मझवां हथकरघा समिति में करोड़ो के घोटाले कर्ता सेमरी ग्राम प्रधान पुत्र मुन्नालाल सरोज के शिकायत कर्ता राजकुमार मौर्य व सेमरी गांव में ग्राम विकास बजट के लाखो के घोटाले बाज ग्राम प्रधान नेबुल सरोज के शिकायत कर्ता प्रहलाद पासी जिन्हें वर्तमान समय मे जान माल का खतरा भी है अपने जान माल के हिफाजत व प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक अपनी बात व आप बीती पहुंचाने के लिए प्रार्थना पत्र देते दोनो शिकायत कर्ता जिसे सहर्ष स्वीकार किया स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव जी ने व पीडितो को आश्वासन दिया कि नेशनल मीडिया हेल्पलाइन व उनसे सम्बंधित सैकड़ों चैनल के हजारों पत्रकार आप सब पीड़ितों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाएगी व दोषियों को दंड दिलाकर आप सबको न्याय दिलाने को संकल्प बद्ध है नेशनल मीडिया हेल्पलाइन परिवार।नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के प्रमुख कार्यालय ठठरा कछवा रोड चौमुहानी पर जन सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने जन सुनवाई को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का सर्वनाश ही हमारा प्रथम कर्तव्य है।जन सुनवाई अभियान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नन्दलाल पाठक,सोशल मीडिया प्रभारी यूपी देवेन्द्र मिश्रा,मण्डल उपाध्यक्ष वाराणसी पवन मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष चन्दौली भरत लाल पटेल,मण्डल अध्यक्ष जौनपुर उमेश पाण्डेय,कानूनी संगठन मंत्री पवन कुमार मिश्रा,मण्डल संरक्षक प्रभाकर पटेल,मण्डल अध्यक्ष भदोही संजय पासवान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *