बरेली। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और टीएमसी मतदाता सूची के शुद्धिकरण से बौखलाए हुए है। ये लोग घुसपैठियों को अपना रिश्तेदार मानकर उन्हें बचाना चाहते है। मगर ये मंशा पूरी नही होने दी जाएगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह बदायूं गए। वहां पर अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शाम करीब पांच बजे बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम रहते हुए उन्होंने सिमी के आतंकियों के मुकदमे वापस लिए थे। उनकी पार्टी के महासचिव आजम खां भारत माता और बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करते थे। अखिलेश को अपने नेताओं के साथ वंदे मातरम् का गान करना चाहिए। भाजपा वंदे मातरम् का गान हमेशा करती आई है और करती रहेगी।
झारखंड राज्यपाल के बेटे की शादी में कई नेता शामिल
डिप्टी सीएम केशव मौर्य झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के विवाह समारोह मे शामिल हुए। मंत्री धर्मपाल सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, वन मंत्री डॉ. अरुण, नागेंद्र, संतोष सिंह, ब्रजेश सिंह आदि भी पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव
