आजमगढ – आजमगढ़ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घर से भागी किशोरी को बरामद कर उसका पैसा हड़पने के आरोप में फरिहां पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिस वालों को शुक्रवार को एसपी ने हटा दिया, इतना ही नहीं चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसवालों को निलंबित भी कर दिया गया है, एसपी अनुराग आर्य ने बताया जनसुनवाई के दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी महिला का आरोप था कि उसकी बेटी घर से 30 हजार रुपए और मोबाइल लेकर कहीं चली गई थी बाद में निजामाबाद थाने के फरिहां चौकी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था इस दौरान पुलिस ने किशोरी का मोबाइल लौटा दिया लेकिन रुपए नहीं इस मामले की जांच एसपी ने एसपी ट्रैफिक को सौंप दी थी,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट