घर वालों की डांट से नाराज छात्रा ने खुद को फांसी लगा की खुदकुशी…

कानपुर – गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी एच ब्लॉक में रहने वाले बिजनेसमैन बाबू सोनी के घर उनकी 20 वर्षीय भतीजी प्रज्ञा सोनी ने पहली मंजिल में जाकर पंखे से साड़ी बांधकर खुद को फांसी लगा खुदकुशी कर ली
काफी समय तक ऊपर से नीचे ना आने पर चाची रीना देवी ने ऊपर जाकर देखा तो भतीजी ने कमरे के अंदर साड़ी के कपड़े से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर खुद को फांसी लगा ली है जिसे देख चाची जोर से चिल्लाई और पति बाबू सोनी को बुलाया जिस पर बाबू सोनी ने फौरन ऊपर जाकर गेट में धक्का मारा जिससे गेट खुल गया और भतीजी प्रज्ञा की जान बचाने के लिए फंदा खोलकर नीचे उतारा और जोर-जोर से उसके हाथ पाव घिसने मलने लगे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भतीजी दम तोड़ चुकी थी
जिसके बाद चाचा बाबू सोनी ने कंट्रोल रूम कॉल करके पुलिस को सूचना दी जिनकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रज्ञा बी.ए. फर्स्टईयर की छात्रा थी जोकि अपने परिवार मां प्रभादेवी एक बहन नैंसी व दो भाईयो प्रखर और अखिल संग गुजैनी आई-ब्लॉक में रहती थी जोकि पिछले महीने 20 दिसंबर को अपनी बड़ी बहन मानसी के ससुराल घूमने गई थी जहां उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई और प्रज्ञा 10 जनवरी को बिना किसी को बताएं अकेले घर वापस आ गई जिसको लेकर घर वालों ने प्रज्ञा को बिना बताए चले आने की बात पर डाटा जिसके बाद प्रज्ञा एच-ब्लॉक में रहने वाले चाचा बाबू सोनी के घर चली आई जहां पर घर वालों ने और चाचा लोगों ने मिलकर उसे बीते दिन बुधवार को समझाया व डाटा जिसके बाद प्रज्ञा रात में सबकी बात सुनकर सो गई और सुबह उठकर पहली मंजिल में जाकर खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *