बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव ट्यूलिया मे शनिवार की सुबह 55 बर्ष के बुजुर्ग किसान का शव चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस शक के घेरे में आए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव ट्यूलिया मे 55 वर्ष के बुजुर्ग शांतिपाल घर मे अकेले ही रह रहे थे। शांति पाल की पत्नी कुछ साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी। शनिवार की सुबह उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से शांति पाल की हत्या की गई है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई। सीओ हाइवे भी फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। म्रतक शांतिपाल के गले पर कुछ निशान मिले है। उसका मोबाइल उसके नीचे दवा हुआ मिला। खिड़की के पास मे ही शराब के खाली क्वार्टर मिले है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुट गई है। म्रतक के चचेरे भाई बताया कि जब वह अपनी जगह पर नही आये तो मैं उन्हें देखने गया तो किवाड़ भिड़ी हुई थी उनकी लाश चारपाई पर थी। उनके गले पर निशान है। उनकी किसी ने हत्या की है। उनके नाम पर छह बीघे जमीन है जो काफी महंगी है। गांव मे एक मकान और एक जगह गांव मे भी प्लाट पड़ा हुआ है। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि फॉरेन्सिक टीम को बुलाकर शांतिपाल के शव और घर की जांच कराई। उसके गले पर कुछ निशान मिले है। पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।।
बरेली से कपिल यादव